दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके, बिल्डिंग से बाहर निकले लोग
नई दिल्ली,20 दिसंबर (इ खबरटुडे)। दिल्ली- एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हिंदूकुश क्षेत्र में था जिसकी तीव्रता 6.8 मापी गई। भूकंप के झटके के बाद लोग बहुमंजिला इमारत से बाहर निकल आए।
भूकंप विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘6.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र हिंदूकुश में था। शाम पांच बजकर 13 मिनट पर आये भूकंप के चलते जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
दिल्ली-एनसीआर के अलावा गुरुग्राम, नोएडा और उत्तर भारत के कई अन्य शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।