दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगने से अब तक 43 लोगों की मौत
नई दिल्ली,08 दिसंबर (इ खबर टुडे)। रविवार सुबह दिल्ली के अनाज मंडी के फिल्मिस्तान क्षेत्र में स्थित एक कारखाने में सुबह 5:22 बजे आग लगने की घटना में 43 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि 56 से अधिक लोगों को आग से बचाया गया है।
उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार में स्थित इस इमारत में कई कारखाने चलते थे, जिसकी वजह से इमारत में 300 से ज्यादा मजदूर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल में आग लगने की वजह से लोग फंस गये थे और आग ने तीन इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। फैक्ट्री मालिक के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है।
इसे दिल्ली का अबतक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन बताया जा रहा है। घायलों को 4 अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों को आरएमएल, एलएनजेपी, हिंदू राव और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड लोगों को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा हुआ है। इस दुर्घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल आधार पर हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।