दिलीप नगर क्षेत्र में स्वछता अभियान की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जिया
रतलाम,07 फरवरी (इ खबरटुडे)। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं तब तक सफल नहीं हो सकती जब तक उसमें नागरिकों का सहयोग न हो। लोगों की भागीदारी के बगैर स्वच्छता अभियान का भी ऐसा ही हाल हो रहा है। कुछ लोगों को साफ सफाई न रखने की आदत ही बन गई है। एक ओर जहां भारत सरकार और राज्य की सरकार “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” के तहत सफाई के महाअभियान में करोड़ों रुपए खर्च कर नए भारत का निर्माण करने में जुटी हुई है तो वहीं इस मिशन की दिलीप नगर क्षेत्र में खुलेआम धज्जिया उड़ती दिखाई दे रही है।शहर के दिलीप नगर क्षेत्र में कबाड व्यवसायी श्यामलाल सूर्यवंशी ने निगम दवारा बनाई गई सीमेंटेड सड़क पर स्वयं का कबाड़ फैलाकर अतिक्रमण कर रखा है ।जिससे आम लोग सड़क का उपयोग नहीं कर पा रहे है और इसके साथ कबाड़ के कारण सड़क की साफ-सफाई भी नहीं हो पा रही है। कॉलोनी के लोगो ने कई बार व्यवसायी से व्यक्तिगत रूप से मिल कर इस विषय में चर्चा की लेकिन कबाड़ व्यवसायी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। रहवासियो ने कई बार क्षेत्रिय पार्षद रजनीकांत को इस विषय में शिकायत की लेकिन पार्षद दवारा भी कोई संतोषपूर्ण कार्यवाही नहीं की गई।
वर्तमान में एक ओर इसी क्षेत्र में सीवरेज पाईप लाईन का काम भी चल रहा है,जिसके कारण दिलीप नगर से राजीव नगर सालाखेड़ी फंटे पर जाने का मुख्य मार्ग भी बंद हो चूका है वही दूसरी ओर एक अंतिम मार्ग है जिस पर कबाड़ मालिक श्यामलाल सूर्यवंशी ने अतिक्रमण और गंदगी फैला रखी है। जिससे आम-जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। औद्योगिक क्षेत्र होने कारण दिनभर कई बड़े व छोटे वाहनों का आवागमन रहता है।लेकिन मार्गो में अनावश्यक अवरोधो के कारण जाम की स्थति निर्मित होती रहती है। अब देखना ये है कि इस प्रकार के मामलो में नगर निगम क्या कार्यवाही करता है ?