दिग्विजय सिंह ने भरा राज्यसभा के लिए नामांकन, भाजपा की ओर से सुमेर सिंह दूसरे प्रत्याशी
भोपाल,12 मार्च (इ खबर टुडे )। दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भर दिया। उधर भाजपा की ओर से दूसरे प्रत्याशी के रूप में सुमेर सिंह सोलंकी का नाम घोषित किया है। भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर विमान से भोपाल पहुंचेंगे।
भाजपा ने सिंधिया के स्वागत में भोपाल में जगह-जगह पोस्टर लगाए थे, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर में उनके चेहरे पर काला रंग डाल दिया। बताया जा रहा है कि सीएम कमलनाथ के पोस्टर के ऊपर यह पोस्टर लगाया गया था। इसे फाड़ने की कोशिश भी गई। भाजपा सिंधिया के स्वागत में भोपाल एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक रैली निकालेगी।
उधर राज्यपाल लालजी टंडन आज 6 मंत्रियों को हटाने को लेकर फैसला ले सकते हैं, सीएम कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्रियों को हटाने के लिए पत्र लिखकर उनसे सिफारिश की थी। उधर बहुमत के दावों के बीच मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर संकट गहराता जा रहा है। इंदौर से कांग्रेस विधायक जयपुर से अचानक इंदौर पहुंचे हैं। कांग्रेस ने अपने विधायकों को कल ही विशेष विमान से जयपुर भेजा था।