mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

दशहतगर्दों को मुंहतोड़ जवाब, सेना में भर्ती कश्मीर के 575 युवा

कश्मीर ,31अगस्त(इ ख़बर टुडे)। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी किए जाने के बाद एक ओर जहां पाकिस्तान और दहशतगर्द घाटी के लोगों को भड़काने में लगे हुए हैं, वहीं घाटी के युवा देश की शपथ लेकर भारतीय सेना में शामिल हो रहे हैं. ये सच्चाई पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा साबित होगी.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कुल 575 युवाओं ने शनिवार को अपनी ट्रेनिंग पूरी कर ली और वे अब भारतीय सेना में शामिल हो गए हैं. ये सभी युवा पासिंग आउट परेड के दौरान लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर में शामिल हुए हैं. उन्होंने देश की सुरक्षा की शपथ भी ली है. उन्होंने कहा कि हमें अपने देश पर गर्व है.

इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के 575 परिवारों में भी जबरदस्त खुशी का माहौल है. कश्मीर में हथियार उठा रहे युवाओं के लिए ये नए रंगरूट किसी मिसाल से कम नहीं हैं जो खुद को देश सेवा के लिए सपर्पित कर रहे हैं.सेना में शमिल होने वाले श्रीनगर के निवासी वसीम अहमद वीर का कहना है कि वे और उनका परिवार गर्व महसूस कर रहे हैं. वसीम ने बताया कि उनके सेना से जुड़ने के पीछे उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उनके पिता भी आर्मी में थे.

Back to top button