January 22, 2025

तेंदूपत्ता संग्राहकों को 79 लाख रुपए बोनस राशि वितरित की जाएगी

logo NEW1

वितरण कार्यक्रम 31 अगस्त को सैलाना में

रतलाम,30 अगस्त(इ खबरटुडे)।जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2017 के लिए 79 लाख 2 हजार रुपए बोनस राशि वितरित की जाएगी। बोनस वितरण कार्यक्रम 31 अगस्त को सैलाना की कसेरा धर्मशाला में दोपहर 12.30 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्षता सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल करेंगी। वर्ष 2016 के सीजन के लिए जहां 20 लाख रूपए बोनस वितरण किये गए थे, वही वर्ष 2017 के लिए लगभग चार गुना बोनस वितरण किया जा रहा है ।

वनमण्डलाधिकारी डा. एस.के. गुप्ता ने बताया कि जिले की प्राथमिक समिति सैलाना, शिवगढ़ और बाजना के कुल 53 फडों पर 2298 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों द्वारा वर्ष 2017 के सीजन में 4503 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण कराया गया है, इसकी पारिश्रमिक राशि 56 लाख 28 हजार 838 रुपए तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित की गई थी।

अब बोनस राशि वितरण का शुभारम्भ हो रहा है। सैलाना कार्यक्रम में तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया है।

You may have missed