January 11, 2025

तीन दिनी शिविर समापन पर नि:शुल्क उपचार की सौगात

yoga
योग से समाज रहें निरोग: डॉ. राजेश शर्मा
रतलाम 22 जून(इ खबरटुडे)।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग चिकित्सा विषेशज्ञ डॉ. राजेश शर्मा के मार्गदर्षन में चल रहे तीन दिनी नि: शुल्क योग चिकित्सा शिविर का समापन हुआ। यहां मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी, मण्डल रेल चिकित्सालय डॉ. अशोक कुमार मालवीय एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. आनंद चंदेलकर अतिथि रहे।

श्रद्धा हॉस्पिटल द्वारा आयोजित शिविर में डॉ. शर्मा ने समापन सत्र पर शिविरार्थियों को विभिन्न रोग के अनुसार योग प्राणायाम एवं आसन के पैकेज बताए। यहां उन्होने द्योशणा करते हुए कहा कि कैंसर, डायबिटीज, हेपटाईटिस बी, अस्थमा, चर्मरोग सहित सभी प्रकार के अस्थि रोगों का श्रद्धा हॉस्पिटल पर नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। उन्होने कहा कि शरीर में रोगों की मूल वजह असंयम और अनियंत्रित दिनचर्या होती है। इससे बचाव के लिए नियमित योग रामबाण औशधि है।
बाहर के साथ आतंरिक स्वच्छता जरूरी: डॉ. मालवीय
अतिथि डॉ. श्री मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने समाज को स्वच्छता अभियान से वातावरण की  शुद्धि और योग से हमारी आंतरिक शुद्धि का संदेश दिया है। बाहरी स्वच्छता के साथ भीतर की स्वच्छता जरूरी है। आचार, विचार और आहार की शुद्धि में योग महत्वपूर्ण है। आज के दौर में स्वस्थ्य रहना सबसे बड़ा धन है। यह धन योग से सरल-सहज उपलब्ध है। इस दिषा में डॉ. शर्मा के नि:स्वार्थ प्रयास अभिनंदनीय है। उन्होने प्रतिमाह की 21 तारिख को रेलवे हॉस्पिटल स्टाफ के लिए नि:शुल्क योग की स्वीकृति पर डॉ. शर्मा का आभार व्यक्त किया।
स्वास्थ्य धन सुरक्षा के लिए योग करे: डॉ. चंदेलकर
अतिथि डॉ. चंदेलकर ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में योग अतिमहत्वपूर्ण है। यदि हम नियमित योग करेंगे तो चिकित्सा व दवाईयों पर खर्च होने वाले करोड़ो रू का उपयोग विकास कार्यो में होगा। देष स्वस्थ और समृद्ध बनेगा। उन्होने कहा शारीरिक और मानसिक व्याधियों से बचने के लिए योग अभूतपूर्व है।
कार्यक्रम में डॉ. श्रीमती एम.बी.शर्मा, शिक्षाविद डॉ. डी.एन.पचौरी, डॉ. दिलीप गुजरिया ने अतिथिद्व्रय के साथ शिविर में उपस्थित डॉ. अवधेश अवस्थी, डॉ. श्री सुधाकर आदि का स्वागत किया। यहां पंतजलि नशामुक्ति समिति अध्यक्ष महेश शर्मा ने नि: शुल्क योग चिकित्सा शिविर की सौगात के लिए डॉ. शर्मा का अभिनंदन किया। यहां पूर्व पाषद राजीव रावत, पत्रकार जितेन्द्र सोलंकी एवं अरूण त्रिपाठी उपस्थित थे। तीन दिनी शिविर का 300 से ज्यादा नागरिकों ने लाभ लिया।

You may have missed