November 23, 2024

तीन करोड़ से अधिक के कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्यास

गरीबों के हित में जो -जो करना हैं वह सब करेगें
रतलाम,19 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। आदमी जाति कल्याण मंत्री ज्ञानसिंह ने आज जिले के तीन विकासखण्डों में तीन करोड़ से अधिक राशि के कार्यो का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। उन्होने कहा कि गरीबों के हित में जो भी जरूरी काम हैं वह सब किये जायेगे। आदिम जाति कल्याण मंत्री ने नामली के ग्राम बड़ौदा(रतलाम), सैलाना एवं बिलपांक(रतलाम) में विभिन्न कार्यो का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया।

    आदिम जाति कल्याण मंत्री ने विकासखण्ड रतलाम के ग्राम बड़ौदा में दस लाख रूपये के मांगलिक भवन, बिलपांक में 28 लाख रूपये की लागत के तीन निर्माण कार्य के शिलान्यास के साथ ही सैलाना नगरीय क्षेत्र में बिस्त विकास के अंतर्गत दो करोड़ रूपये के विभिन्न कार्यो एवं कन्या उ.मा.वि.सैलाना में 6 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु 45 लाख रूपये के कार्यो के साथ चावड़ा खेड़ी में 15 लाख रूपये से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। इन अवसरों पर उन्होने समारोह पूर्वक आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिये सरकार निरंतर कार्य कर रही हैं और आगे भी आवश्यकता अनुसार विकासात्मक कार्य कराये जायेगें।
    आयोजित कार्यक्रमों में रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, सैलाना विधायक संगीता चारेल, जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, जिला योजनासमिति के अध्यक्ष बजरंग पुरोहित ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अशोक चोटाला,  रतलाम कृषि मण्डी अध्यक्ष प्रकाश भगोरा, रतलाम कृषि मण्डी उपाध्यक्ष भानुप्रतापसिंह, सैलाना मण्डी कृषि अध्यक्ष डॉ. विजय चारेल, रतलाम जनपद पंचायत पंचायत अध्यक्ष संगीता मुकेश मालवीय, रतलाम जनपद पंचायत पंचायत उपाध्यक्ष जुझारंसिंह जोधा, अन्य जनप्रतिनिधिगण, उपायुक्त आदिवासी विकास एवं सहायक आयुक्त रतलाम प्रशांत आर्य उपस्थित थे।

 

You may have missed