December 24, 2024

ताल में साढे़ आठ हजार किसानों को मिला 29 करोड़ 84 लाख रुपये के कर्जमाफी का लाभ

farmar

रतलाम,28फरवरी(इ खबरटुडे)।जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों को लाभ वितरित करने के लिए सम्मेलनों का सिलसिला जारी है। जिले के ताल में 28 फरवरी को किसान सम्मेलन आयोजित हुआ। ताल में साढ़े आठ हजार किसानों को 29 करोड़ 84 लाख रुपये कर्जमाफी का लाभ योजना के तहत दिया गया है।

कृषि उपज मंडी प्रांगण ताल में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक आलोट मनोज चांवला थे। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, संतोष पालीवाल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता रामलाल धाकड़, भगवानलाल गुर्जर, अनिल शुक्ला,छगन पाटीदार, उपसंचालक कृषि जीएस मोहनिया, उपायुक्त सहकारिता परमानंद गोडरिया, उपसंचालक उद्यानिकी एसएस तोमर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में योजना के तहत लाभान्वित किसानों को ऋणमुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। किसान सम्मान ताम्रपत्र भी वितरित किए गए।
विधायक मनोज चांवला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों से कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अपना वचन निभाया है। प्रदेश के लाखों किसानों का कर्जा माफ करते हुए उनके परिवारों में खुशहाली ला दी है।

कोई भी पात्र किसान कर्जमाफी से वंचित नहीं रहेगा। विधायक ने राज्य शासन की मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि वृद्धि, मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना में राशि वृद्धि, पंचायतों में गौशालाओं के निर्माण आदि योजनाओं का जिक्र अपने उदबोधन में किया। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने अपने उदबोधन में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रावधानों तथा क्रियान्वयन की जानकारी दी। अन्य वक्ताओ ने भी संबोधित किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds