November 14, 2024

तय समय-सीमा में कार्य नहीं करने पर राशि की वसूली मय ब्याज के होगी-कलेक्टर 

रतलाम ,04 जनवरी(इ खबरटुडे)। स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना तथा जनभागीदारी योजना के स्वीकृत निर्माण कार्याें की प्रगति की समीक्षा विगत दिनों कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल द्वारा की गई इस दौरान कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देशित किया कि यदि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं किए गए तो प्रदाय राशि की वसूली मय ब्याज की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी अथवा नियंत्रणकर्ता अधिकारी की रहेगी।बैठक में कलेक्टर ने निर्देष दिए कि वर्ष 2016-17 तक स्वीकृत कार्य जो पूर्ण कर लिए गए हैं, उनके पूर्णता प्रमाण-पत्र 5 जनवरी तक जारी कर 6 जनवरी को जिला योजना अधिकारी को उपलब्ध कराया जाये जो कार्य अपूर्ण है उनको 31 जनवरी तक पूर्ण करते हुए 5 फरवरी तक पूर्णता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया जाये।

यदि कोई कार्य कराये जाना संभव नहीं हो तो 15 जनवरी तक कार्य निरस्ती प्रस्ताव प्रेषित करे। कार्याें की प्रगति की समीक्षा समय-सीमा बैठक में की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत, डीएफओ जिला योजना अधिकारी, निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed

This will close in 0 seconds