तय समय पर ही होंगे बार के चुनाव,स्टेट बार के निर्देश को नकारा जिला अभिभाषक संघ ने
रतलाम,8 फरवरी ( इ खबर टुडे )। जिला अभिभाषक संघ के चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे। यह निर्णय अभिभाषक संघ की साधारण सभा में लिया गया। जिला अभिभाषक संघ ने स्टेट बार द्वारा बनाई गई तदर्थ समिति को भी अमान्य कर दिया। उधर स्टेट बार द्वारा घोषित तदर्थ समिति के एक सदस्य पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष संजय पंवार ने तदर्थ समिति से त्यागपत्र दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि जिला अभिभाषक संघ के अनेक पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद अभिभाषक संघ की साधारण सभा में निर्वाचन कराये जाने का निर्णय किया गया था। साधारण सभा की इस बैठक में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय पंवार स्वयं उपस्थित थे और उन्होंने भी निर्वाचन के निर्णय पर सहमति व्यक्त की थी। लेकिन बाद में राज्य अधिवक्ता संघ को भेजी गई एक शिकायत के आधार पर राज्य अधिवक्ता संघ ने एक पत्र भेज कर निर्वाचन प्रक्रिया रोकने तथा तदर्थ समिति बनाये जाने का आदेश दिया था। तदर्थ समिति में निवृत्तमान अध्यक्ष संजय पंवार के साथ प्रकाश मजावदिया और शांतिलाल मालवीय को भी सदस्य बनाया गया था।
इस परिस्थिति में शुक्रवार को जिला अभिभाषक संघ ने फिर से साधारण सभा का आयोजन किया। साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों ने एक मत से स्टेट बार के निर्णय को अमान्य करते हुए तय समय पर ही चुनाव कराये जाने का निर्णय लिया। साधारण सभा की बैठक में निर्वाचन अधिकारी अखिलेश श्रोत्रिय,राकेश शर्मा, निर्मल कटारिया अदि ने अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने कहा कि स्टेट बार के पत्र में कहा गया है कि रतलाम बार में विवाद की स्थिति है और निर्वाचन अधिकारी पक्षपात कर रहे है जबकि वस्तुस्थिति इससे पूरी तरह अलग है। न तो बार में कोई विवाद है और न ही पक्षपात किया जा रहा है। निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसे अब रोका सकता। वक्ताओं ने स्टेट बार को शिकायत किये जाने को रतलाम बार का अपमान बताया।
स्टेट बार द्वारा बनाई गई तदर्थ समिति के एक सदस्य निवृतमान अध्यक्ष संजय पंवार ने से त्यागपत्र दे दिया है। स्टेट बार को भेजे अपने त्यागपत्र में है कि चुनाव का निर्णय जिस साधारण सभा में लिया गया था उसमे वे स्वयं उपस्थित थे और इस निर्णय में उनकी भी सहमति थी।