तमिलनााडू के अतिवर्षा पीडीतों के लिए आरएसएस द्वारा जुटाई गई राहत सामग्री
छ: टोलियों में घर घर जाकर सहयोग ले रहे हैं स्वयंसेवक
रतलाम,6 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। रष्ट्र में आने वाली किसीभी विपदा का साहसपूर्वक सामना करने और उसके निवारण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक सदैव तत्पर रहते हैं। सदैव की भांति इस बार भी भारत के तमिलनाडू प्रान्त में भारी बारिश के कारण आई प्राकृतिक आपदा में राहत कार्य करने में आरएसएस के स्वयंसेवक मुस्तैदी के साथ अग्रणी है। रतलाम में भी राहत सामग्री जुटाने का तीन दिवसीय अभियान प्रारंभ किया गया है।
तमिलनाडू में संघ के स्वयंसेवक पीडीत नागरिकों को पीने का शुध्दपानी,तैयार भोजन इत्यदि उपलब्ध करवा रहे हैं। इसी सेवा कार्य में संपूर्ण भारत के अग्रणी स्वयंसेवक अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए समाज से सहयोग प्राप्त कर रहे हैं। इसी सेवाभाव का पालन करते हुए रतलाम में भी संघ के स्वयंसेवक छ: टोलियों में विभक्त होकर अनाज,वस्त्र व धन आदि का संग्रह कर रहे हैं। समाज से प्राप्त यह राहत सामग्री तमिलनाडू में आपदा ग्रस्त बंधुओं को तुरंत भेजी जा रही है। अपने तीन दिवसीय अभियान के तहत आज स्वयंसेवकों की टोलियों ने जावरा रोड,स्टेशन रोड,दो बत्ती,गीता मंदिर,महू रोड आदि क्षेत्रों में सहायता सामग्री एकत्रित की।