January 25, 2025

डॉ.त्रिवेदी,राष्ट्रभाषा समिति के वांग्मय पुरस्कार से सम्मानित

रतलाम,8 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कन्या महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं वैदिक शोध संस्थान के संस्थापक डॉ.चन्द्रप्रकाश त्रिवेदी को वांग्मय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान डॉ.त्रिवेदी को उनकी पुस्तक श्रीमद्भागवत गीता का वैदिक स्वरुप गीता विज्ञान के लिए दिया गया।
मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति भोपाल द्वारा विगत दिनों भोपाल के हिन्दी भवन में आयोजित एक गरिमामय समारोह के दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता द्वारा डॉ.त्रिवेदी को उक्त सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने शाल श्रीफल भेंट कर डॉ.त्रिवेदी का अभिनन्दन किया। डॉ.त्रिवेदी को उक्त सम्मान मिलने पर उनके स्नेहीजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

You may have missed