डीआरएम ने नहीं की सुनवाई,फिर कलेक्टर के पास पंहुचे आंदोलनरत आटो चालक,जमकर हुई नारेबाजी (देखें लाइव विडीयो)
रतलाम,22 जुलाई (इ खबरटुडे)। रेलवे स्टेशन पर आटो और मैजिक चालकों से प्रति राउंड दस रुपए वसूले जाने के खिलाफ वाहन चालकों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को आटो मैजिक चालक बडी तादाद में डीआरएम आरएन सुनकर से मिलने पंहुचे,लेकिन डीआरएम द्वारा सुनवाई ना किए जाने से नाराज प्रदर्शनकारी कलेक्टोरेट पंहुचे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस मामले में डीआरएम से चर्चा करने का आश्वासन दिया है।
रेलवे स्टेशन पर वाहन स्टैंड ठेकेदार द्वारा आटो व मैजिक चालकों से हर राउंड पर दस रुपए वसूले जाने से आक्रोशित आटो व मैजिक चालक सोमवार को डीआरएम कार्यालय पर डीआरएम आरएन सुनकर से मिलने पंहुचे थे। आटो व मैजिक चालकों ने डीआरएम आफिस में जमकर नारेबाजी की। जब आटो चालकों ने डीआरएम से मुलाकात करना चाही,तब उनसे कहा गया कि उनका एक प्रतिनिधि डीआरएम साहब से मिल सकता है। आन्दोलनकारियों का कहना था कि कम से कम पांच लोगों का प्रतिनिधि मंडल डीआरएम से मिलना चाहता है,लेकिन डीआरएम ने पांच लोगों से मिलने से साफ इंकार कर दिया।
डीआरएम के रवैये से नाराज आटो मैजिक चालकों की भीड वहां से सीधे कलेक्टोरेट पंहुची। आन्दोलनकारी वाहन चालकों ने कलेक्टोरेट कार्यालय में जमकर नारेबाजी की।
उसी समय कार्यालय में पंहुची कलेक्टर रुचिका चौहान ने कलेक्टोरेट के दरवाजे पर ही आटो मैजिक चालकों की समस्या सुनी। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने उन्हे आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में डीआरएम से चर्चा करेंगी। कलेक्टर से आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारी आटो मैजिक चालक वहां से रवाना हो गए।