January 25, 2025

डाक मतपत्रों की गिनती शुरु

कुछ मतपत्रों पर आपत्तियां
रतलाम,8 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कन्या महाविद्यालय पर बनाए गए मतगणना स्थल पर कडी सुरक्षा के बीच मतगणना का काम शुरु हो चुका है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती प्रारंभ की गई है। रतलाम शहर सीट पर 1050  डाक मतपत्र डाले गए है।
रतलाम शहर विधानसभा सीट पर डाक मतपत्रों की गिनती का काम शुरुकर दिया गया है। रतलाम में 1050  डाक मतपत्र डाले गए है। पहले दौर में डाक मतपत्रों के लिफाफे खोले गए है और कुछ मतपत्रों पर हस्ताक्षरों को लेकर आपत्तियां ली गई है।

You may have missed