डाक्टर्स डे पर सम्मान की बजाय पुलिसकर्मी ने डॉक्टर को थप्पड़ मारा
उज्जैन,01 जुलाई (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। डॉक्टरर्स-डे पर आमजन डाक्टरों को संदेश से सम्मान देते रहे,लेकिन राजू निकाडे नाम के पुलिस कर्मी ने जिला अस्पताल की फ्लू ओपीडी में डा. अमित पाटीदार से झूमाझटकी की और मारपीट की है।
विवाद पुलिसकर्मी के डाक्टरों को लेकर अभद्र शब्दों के उपयोग बताया जा रहा है। घटना से नाराज डाक्टरों एवं ओपीडी स्टाफ ने आक्रोश में आकर काम बंद कर दिया था।सिविल सर्जन डा.आरपी परमार के समझाईश से काम शुरू हुआ था।
सिविल सर्जन डा. आरपी परमार के अनुसार बुधवार को दोपहर में सिविल अस्पताल की फ्लू ओपीडी में ई एन टी स्पेशलिस्ट इंचार्ज डॉ. अमित पाटीदार मरीजों का इलाज कर रहे थे।पुलिस लाईन में पदस्थ राजू निकाडे नामक पुलिसकर्मी ओपीडी में आया ।उसने डाक्टर के बारे में पूछा। डॉ. पाटीदार ने उसे अपना परिचय दिया। जांच की और उसे पून: पुलिस कर्मी को जनरल ओपीडी में जांच के लिए परामर्श दिया।पुलिस कर्मी ने इस पर जनरल ओपीडी में बैठे डाक्टर पर विवादित टिप्पणी की।
यह सूनने पर डा.पाटीदारन ने उसे कहा कि चलो में खूद आपके साथ जनरल ओपीडी चलकर वहां सिनियर डाक्टर से आपका उपचार करवाता हुं। दोनों जनरल ओपीडी पहुंचे वहां सिनियर डाक्टर वार्ड में मरीज देखने चले गए थे,जिस पर उन्हे सूचना देकर बुलवाया गया। सिनियर डाक्टर के न होने और 10 मिनिट का समय बताने पर पुलिस कर्मी हाईपर हो गया और उसने डा.पाटीदार से अभद्रता शुरू कर दी।
पुलिस कर्मी की शाब्दिक अभद्रता पर डाक्टर ने आपत्ति ली तो उसने झूमा-झटकी करते हुए डा.पाटीदार को थप्पड मार दिए जिसमें उनका चश्मा टूट गया। ओपीडी में इसकी जानकारी लगते ही उपस्थित कर्मचारियों ने आक्रोश जताते हुए सभी आरएमओ कार्यालय के सम्मुख इकठ्ठा हो गए और घटना का विरोध व्यक्त करते हुए काम बंद कर दिया ।कुछ देर बाद ही अधिकारियों की समझाईश पर काम शुरू हो गया। इसके बाद मध्यप्रदेश मेडिकल आफीसर्स एसोसिएशन के बैनर तले डा.अनिल भार्गव के साथ डाक्टर्स कलेक्टर से मिलने पहुंचे और सभी ने पुलिस कर्मी पर डाक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट के साथ ही कोविड-19 महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
-संबंधित पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया गया है।सीएसपी माधवनगर को जांच सौंपी गई है।
-मनोजकुमारसिंह,एसपी,उज्जैन