November 23, 2024

ट्रेन पकड़ने की जल्दी में सीढ़ियों के शेड से ट्रेन की छत पर कूदा युवक बुरी तरह से झुलसा

भोपाल,20 दिसंबर (इ खबरटुडे)। भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक युवक ट्रेन पकड़ने की जल्दी में सीढ़ियों के शेड से ट्रेन की छत पर कूद गया। युवक ओएचई लाइन (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) की चपेट में आ गया। इस कारण वह बुरी तरह से झुलस गया। बिजली लाइन की चपेट में आने से 3 से 4 मिनट तक उसके शरीर से चिंगारी निकलती रही।एक पुलिसकर्मी ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई। उसे गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला 25 साल का गिरधारी लाल मीणा को बेंगलुरु जाना था। वह एफओबी से प्लेटफार्म नंबर पर 2 पर जाने वाली सीढ़ी में खड़ा था। इस दौरान हैदराबाद-अजमेर एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से अजमेर के लिए रवाना हुई। ट्रेन करीब 100 मीटर चली थी कि मीणा सीढ़ियों की ग्रिल से कूदकर ट्रेन की छत पर आ गया।

छत के ऊपर बिजली लाइन की चपेट में आने से तेज आवाज व चिंगारी निकलने लगी। वहां मौजूद लोगों के आवाज लगाने पर यात्रियों ने ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोक लिया। एक पुलिसकर्मी ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई। बिजली की सप्लाई बंद की गई। इसके बाद उसे एंबुलेंस से रेलवे अस्पताल भेजा गया। यहां से हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हमीदिया अस्पताल में होश आने पर पुलिस की पूछताछ में मीणा ने बताया कि वह बेंगलुरु जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की जल्दी में छत पर कूद गया। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि वह अजमेर की तरफ जा रही ट्रेन में क्यों चढ़ा।

40 मिनट देर से रवाना हुई ट्रेन
घटना के बाद बिजली सप्लाई बंद की गई। दोबारा सप्लाई शुरू करने में करीब आधे घंटे लग गए। इस कारण ट्रेन दोपहर 2ः30 से 3ः10 बजे तक प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी रही। इस दौरान प्लेटफार्म दो व तीन में आने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से निकाला गया।

You may have missed