January 25, 2025

झूठी निकली लूट की कहानी

crime

महिला कांग्रेस अध्यक्ष की बेटी ने ही दोस्त को दिए थे 23 लाख रुपए

जावरा/ रतलाम,26 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जावरा निवासी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष यास्मीन खान के यहां हुई लूट की कहानी झूठी निकली। पुलिस ने गुरुवार को पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। श्रीमती खान की 17 वर्षीय छोटी बेटी याने फरियादी ने ही लूट की झूठी कहानी रची थी और अपने दोस्त के साथ मिलकर रुपए से भरे बैग को गायब कर दिया था। लूट की रकम भी सिर्फ साढ़े तीन लाख रुपए लिखाई गई थी , जबकि बैग में 23 लाख रुपए थे, जो पुलिस ने बरामद भी कर लिए है। साजीश में शामिल किशोरी के साथी आफताब को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार को एसपी डां. जी.के पाठक ने जावरा में प्रेस वार्ता कर मामले का पर्दाफाश किया। एसपी स्कवाड की मामले के पर्दाफाश में महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस के अनुसार 22 दिसम्बर को जावरा की महावीर कालोनी में रहने वाली जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष यास्मीन खान ने पुलिस को उनके यहां लूट की सूचना दी। श्रीमती खान के 17  वर्षीय छोटी बेटी ने बताया था कि वह घर में अकेली थी, तभी तीन बदमाश दरवाजे को धक्का देकर अंदर घुस गए और पिस्टल और चाकू बताकर जोया को पिछले कमरे में बंद कर दिया और अगले कमरे में रखा रुपयों से भरा बैग ले गए। बैग में साढें तीन लाख रुपए होने की बात कही गई थी, वहीं यह भी बताया गया था कि रुपए श्रीमती खान की बड़ी बेटी के थे। शहर के बिचोबीच स्थित पाश कालोनी में दिनदहाड़े लूट की घटना से पुलिस भी स्तब्ध थी। एसपी डां. पाठक ने एसपी स्कवाड को भी तफ्तीश में लगाया। तफ्तीश में सामने आया कि श्रीमती खान की बेटी ने ही लूट की झूठी कहानी रची थी। दरअसल उसने अपने दोस्त आफताब के साथ मिलकर पुरी घटना को अंजाम दिया। दोनो एक-दुसरे को पंसद करते है और शादी के बाद भविष्य सुरक्षित करने के लिए उसने रुपए आफताब को दे दिए। पुलिस ने बताया कि बैग में साढे तीन लाख नहीं बल्कि 23  लाख रुपए थे, जो आरोपी आफताब से पुलिस ने बरामद कर लिए है।

You may have missed