November 14, 2024

झाबुआ जिले में पटरी पर से उतरी यूटीवी मशीन, यातायात प्रभावित

बामनिया/झाबुआ) 21 मार्च (इ खबरटुडे)सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे रतलाम-दाहोद रेलखंड पर पंचपिपलिया से अमरगढ़ रेलवे स्टेशन की ओर आ रही रेलवे की यूटीवी (यूटिलिटी ट्रेक व्हीकल) मशीन की ट्रॉली पटरी से उतर गई। इससे दिल्ली-मुंबई मुख्य रेलमार्ग घंटों बाधित रहा।

रतलाम से रेलवे की राहत गाड़ी के पहुंचने के बाद शाम 4 बजकर 32 मिनट पर यातायात शुरू किया जा सका। इस बीच बड़ौदा-कोटा पार्सल पैसेंजर टे्रन को अमरगढ़ आउटर पर काफी देर तक रोका गया, इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुणे-ग्वालियर एक्सप्रेस को अप ट्रैक से निकाला गया
घटना में दो गैंगमेन को हल्की चोट भी आई। घटना के ठीक बाद ही अमरगढ़ स्टेशन के डाउन आउटर पर पहुंच जाने से दोपहर 1 बजे से बड़ौदा-कोटा पार्सल ट्रेन को आउटर पर ही रोके रखा गया। ट्रेक शुरू होने के बाद इसे रवाना किया गया। इस बीच इस डाउन ट्रैक पर आने वाली पुणे-ग्वालियर एक्सप्रेस को अप ट्रैक से निकाला गया।

You may have missed

This will close in 0 seconds