January 23, 2025

झाबुआ के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

accidenat

झाबुआ, 26 दिसंबर (इ खबरटुडे)। इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर रविवार रात एक और सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कार और यात्री बस की टक्कर में गुजरात के कलोज निवासी ध्रुव पटेल(16) और योगेश पटेल(22) की मौत हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल है।

कार सवार इंदौर जा रहे थे कि देर रात खेड़ी गांव के पास हादसा हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनमें से दो की जान चली गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। सोमवार सुबह मृतकों का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके शव परिजनों को सौप दिए गए।

You may have missed