November 25, 2024

जेएनयू हिंसा / गेटवे ऑफ इंडिया से प्रदर्शनकारियों को हटाया, एफआईआर दर्ज; ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर लहराने पर फडणवीस ने उद्धव को घेरा

मुंबई,7 जनवरी ई(खबर टुडे)। दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों के साथ हुई हिंसा के विरोध में गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने मंगलवार को जबरदस्ती हटा दिया। इन्हें यहां से हटाकर आजाद मैदान ले जाया गया। प्रदर्शनकारी रविवार रात से यहां धरना दे रहे थे। पुलिस ने गेटवे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। वहीं, इस प्रदर्शन के दौरान ‘फ्री कश्मीर’ का पोस्टर लहराने पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार को घेरा है।

देवेंद्र फडणवीस ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने लिखा, ‘आखिर ये विरोध किसके लिए है? फ्री कश्मीर के नारे यहां क्यों लग रहे हैं? हम मुंबई में ऐसी अलगाववादी ताकतों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं।’ वहीं, ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर पर बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा, ‘मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने मुझे जांच का आश्वासन दिया है।

शिवसेना ने किया बचाव
गेटवे पर प्रदर्शन के दौरान ‘फ्री कश्मीर’ का पोस्टर नजर आने के बाद मचे बवाल पर शिवसेना की ओर से सांसद संजय राउत ने बचाव किया है। राउत ने कहा, ‘वे कश्मीर में इंटरनेट,मोबाइल सेवा पर बैन से आजादी चाहते हैं, भारत से कश्मीर की आजादी की बात बर्दाश्त नहीं है।’ वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने कहा कि ऐसे पोस्टर (फ्री कश्मीर) देश भर में चल रहे छात्र आंदोलन को बदनाम कर सकते हैं। आंदोलन गुमराह हो सकता है। जेएनयू हिंसा का कश्मीर की आजादी से क्या रिश्ता? कौन हैं ये लोग ? किसने गेटवे पर भेजा इन्हें ? बेहतर होगा, सरकार इसकी जांच कराए।

फ्री कश्मीर का पोस्टर लहराने वाली लड़की का वीडियो आया सामने

गेटवे पर प्रदर्शन के दौरान फ्री कश्मीर का पोस्टर लहराने वाली लड़की का वीडियो सामने आया है। इसका नाम महक मिर्जा है। महक ने फेसबुक में अपलोड किए गए वीडियो में बताया, ‘गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान एक पोस्टर उठाया था। यह पोस्टर वहां ही पड़ा था। मैंने इसे सिर्फ इसलिए उठाया था क्योंकि मैं कश्मीर में इंटरनेट और मोबाइल सेवा बहाल करने की बात कहना चाह रही थी। मैं कश्मीरी नहीं बल्कि मुंबई की रहने वाली हूं। मैं किसी गैंग का हिस्सा नहीं हूं।’

You may have missed