जिले के बारह कोरोना संक्रमितों की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव,जल्दी ही कोरोना मुक्त होने की उम्मीद
रतलाम,28 अप्रैल (इ खबरटुडे)। मंगलवार का दिन रतलाम के लिए अच्छी खबरें लेकर आया। देर रात को 65 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव होने की खबर के बाद पूर्व में कोरोना संक्रमित पाए गए बारह लोगों का कोरोना का दूसरा टेस्ट नेगेटिव आने की भी खबर आ गई। तेरह कोरोना संक्रमितों में से बारह के कोरोना मुक्त होने की उम्मीदें बढ गई है। मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक अब कुल 109 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक रतलाम में पाए गए 13 कोरोना संक्रमितों में से बारह कोरोना संक्रमितों की कोरोना की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। चिकित्सा विशेषज्ञों के मुताबिक किसी कोरोना संदिग्ध की ब्लड रिपोर्ट यदि पाजिटिव पाई जाती है,तो चौदह दिनों के बाद उसका दूसरा ब्लड सैम्पल लिया जाता है। दूसरा ब्लड सैम्पल लिए जाने के चौबीस घण्टों के बाद तीसरा ब्लड सैम्पल लिया जाता है और यदि तीसरा ब्लड सैम्पल भी नैगेटिव पाया जाता है तो उक्त रोगी को कोरोना से मुक्त घोषित कर दिया जाता है। जिले के बारह कोरोना संक्रमितों की दूसरी रिपोर्ट नैगेटिव आने के बाद अब उनकी कोरोना मुक्त होने की संभावनाएं बढ गई है।
मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक जिले से अब तक कुल 407 कोरोना संदिग्धों के ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से अब तक 285 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 46 ब्लड सैम्पल प्रयोगशाला द्वारा रिजेक्ट किए जा चुके हैं। इस तरह अभी कुल 109 ब्लड सैम्पल्स की रिपोर्ट आना बाकी है।