January 24, 2025

जिनिंग फैक्ट्री के बेल्ट में आने से युवती की मौत

tanav2

झाबुआ,01मार्च(इ खबरटुडे)। मेघनगर स्थित बाफना जिनिंग फैक्ट्री में बेल्ट की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक राकू पिता मंगा हटीला निवासी मानपुरा फैक्ट्री में काम कर रही थी, रात दो बचे अचानक वो एक बेल्ट की चपेट में आ गई। वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत मशीन बंद की और युवती को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना की खबर जैसे ही फैक्ट्री मालिक और मैनेजर को लगी वे ताला लगाकर गायब हो गए। सूचना मिलने के बाद परिजन भी वहां पहुंच गए और मेघनगर पुलिस को इसकी सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक की लापरवाही की वजह से ही यह हादसा हुआ है और उनकी बेटी की जान चली गई।

You may have missed