November 22, 2024

जावरा व आलोट में 38 सेक्टर आफिसर्स संभालेंगे मतदान केन्द्रों की कमान

लोकसभा निर्वाचन-2014

रतलाम 3अप्रैल (इ खबरटुडे)। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2014 के तारतम्य में कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा और आलोट के लिए कुल 38 सेक्टर आफिसर्स नियुक्त किए हैं जो उन्हें आबंटित मतदान केन्द्रों की व्यवस्था तथा अन्य कार्यों की देखरेख करेंगे। नियुक्त सेक्टर आफिसर्स व्दारा निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण जारी है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जावरा में 18 सेक्टर आफिसर्स अपने जोन के मतदान केन्द्रों का सतत् निरीक्षण कर रहे हैं।  हरीश कुमावत एसडीओ जल संसाधन, एस.आर.बडोलिया उपयंत्री जल संसाधन, विक्रमसिंह चौहान परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास,बी.पी.व्यास उपयंत्री आरईएस, एस.एल.प्रजापति एसडीओ पीएचई,यू.जी.मंसूरी उपयंत्री जल संसाधन, के.एन.कुमावत उपयंत्री पीएचई, टी.के.परमार एसडीओ जल संसाधन, सैय्यद इरफान अली उपयंत्री पीएचई, आर.एस.बामकिया उपयंत्री आरईएस,प्रवीण नरवरे सहायक यंत्री लोनिवि,डा.पी.एस.कुशवाह पशु चिकित्सक, एस.सी.सोनी उपयंत्री आरईएस, आर.के.रोजड़े सहायक यंत्री जल संसाधन,अशोक अवस्थी सहायक वन संरक्षक, टी.आर.माहोर एसडीओ कृषि, सतीश गंगराड़े महिला एवं बाल विकास तथा जगदीश बिल्लोरे सीईओ जनपद पंचायत पिपलोदा को सेक्टर अधिकारी बनाया गया है। चन्द्रकुमार कांठेड़ उपयंत्री लोनिवि तथा मुकेश कलमे उपयंत्री आरईएस को बतौर रिजर्व सेक्टर अधिकारी तैनात किया गया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट में तैनात किए गए 20सेक्टर अधिकारी भी निरन्तर अपने निर्धारित जोन का दौरा कर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं। डा.बी.के.शाक्य पशु चिकित्सा,आर.सी. साल्वी सहायक आयुक्त सहकारिता,डा.अजीतसिंह राठौड़ सहायक संचालक कृषि, बी.एल.बिन्दोरिया उपयंत्री पीएचई,बी.एल.कतीजा एसडीओ आरईएस, सिरलाल गुथारे उपयंत्री आरईएस, ए.के.जैन उपयंत्री प्रधानमंत्री सडक योजना,महेशचन्द्र वर्मा सहायक प्रबंधक पीएमजीएसवाय,डा.के.के.गुप्ता पशु चिकित्सा, एन.के.छारी एएससीओ नर्मदा घाटी,एम.एस.चौहान एसडीओ लोनिवि,आर.के.गुप्ता एसडीओ सेतु निगम, डा.रमेश भूरिया पशु चिकित्सा,श्री एस.पी.एस.कश्यप सहायक महाप्रबंधक उद्योग,श्री एम.एल.श्रीवास्तव उपयंत्री सेतु निगम, एम.एस.डावर उपयंत्री आरईएस,एम.एल.धाकसे उपयंत्री हाउसिंग बोर्ड,श्यामसुन्दर मलतारे उपयंत्री लोनिवि,भेरूसिंह सिरोल परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा डी.के.माथुर कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड सेक्टर आफिसर बनाए गए हैं। इनके अलावा विनोद कुमार शर्मा उपयंत्री लोनिवि को रिजर्व सेक्टर आफिसर नियुक्त किया गया है।

You may have missed