December 24, 2024

जल्द 70 रुपये के नीचे गिर सकता है पेट्रोल, 13वें दिन 29 पैसे कम हुई कीमत

man pumping gasoline fuel in car at gas station

transportation and ownership concept - man pumping gasoline fuel in car at gas station

नई दिल्ली,04 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। पेट्रोल और डीजल के दाम में मंगलवार को लगातार 13वें दिन कमी नजर आई है, जो अभी कुछ दिन ऐसी ही रहेगी. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि आनेवाले दिनों में तेल के दाम दोबारा बढ़ सकते हैं. दरअसल बात यह है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है, जिसके कारण भारत में तेल का आयात महंगा हो जाएगा.

आज दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 21 पैसे और 29 पैसे की कमी आई है. पेट्रोल 71.72 और डीजल 66.39 रुपए हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 73.75 रुपए लीटर हो गया है. वहीं मुंबई पेट्रोल का भाव 77.29 रुपए लीटर दर्ज किया गया है.बता दें कि इससे पहले 16 दिन में पेट्रोल पर करीब 4 रुपए और डीजल पर 3.62 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों में करीब 4 डॉलर प्रति बैरल तक की कटौती हो चुकी हे.

ओपेक की बैठक में होगा फैसला
तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक की आगामी गुरुवार को अहम बैठक प्रस्तावित है. ओपेक की बैठक में कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर फैसला हो सकता है. अगर कटौती पर समहति बनती है तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी का रुख देखने को मिलेगा. हालांकि, अमेरिका, रूस और सऊदी अरब लगातार प्रोडक्शन बढ़ा रहे हैं. अमेरिका कटौती को लेकर फिलहाल तैयार नहीं है. अभी कच्चा तेल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि इसका भाव 54 डॉलर प्रति बैरल तक लाया जाए.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds