January 24, 2025

जल्द प्रारम्भ होगा मिनी स्मार्ट सिटी का कार्य,25 करोड से अधिक के लागत वाले कार्यों की निविदा अनुबंध की अनुमति

mla smart city

 रतलाम 1 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। शहर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य जल्द ही आरम्भ हो जाएगा। सोमवार को कलेक्टर रुचिका चौहान, विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप एवं महापौर डा. सुनीता यार्दे आदि की उपस्थिति में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें स्मार्ट सिटी का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने का निर्णय लेते हुए 25 करोड से अधिक की लागत वाले कार्यों की निविदा के अनुबंध की अनुमति दे दी गई।

मिनी स्मार्ट सिटी निगरानी समिति की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान, विधायक श्री काश्यप, महापौर डा. यार्दे के साथ नेता प्रतिपक्ष यास्मीन शैरानी, आयुक्त एस.के. सिंह, सिटी इंजीनियर एस.सी. व्यास, जी.के. जायसवाल, श्याम सोनी, कंसलटेंट वास्तुशिल्पी प्रोजेक्ट्स एंड कंसलटेंट्स प्रा.लि. के अंकित गुप्ता, म.प्र. अरबन डेव्हलपमेंट कम्पनी के एस.के. पटवा सहित कोषालय अधिकारी जी.एल. गुवाटिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री शकील शैख आदि मौजूद थे। बैठक में मिनी स्मार्ट सिटी के लिए पूर्व में प्रस्तावित कार्यों की निविदा अनुसार स्वीकृति देते हुए अनुबंध करने की अनुमति दी गई।

मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में सडक निर्माण एवं सुधार कार्य, तालाब सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण, चौराहों, मार्ग संगमों का निर्माण, सुधार एवं सौंदर्यीकरण, पुलिया निर्माण एवं सुधार कार्य तथा स्मार्ट स्कीम स्थापना का कार्य प्रस्तावित है।

You may have missed