mainउज्जैन

जयपुर में 28वीं राष्ट्रीय कराते चैम्पियनशिप में उज्जैन की देवश्री ने सिल्वर, हर्षवर्धन ने जीता ब्रांस मेडल

उज्जैन 07 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। जयपुर में खेली जा रही 28वीं राष्ट्रीय कराते चैम्पियनशिप में मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए उज्जैन की देवश्री ठाकुर ने 48 किलोग्राम वजन में सिल्वर मैडल तथा हर्षवर्धन गौर ने 57 किलोग्राम वर्ग में ब्रांस मैडल जीतकर शहर का नाम गौरवान्वित किया।उज्जैन कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. राजेश त्रिवेदी के अनुसार कोच दीपक पाण्डे और जमीर अब्बास के नेतृत्व में दोनों खिलाड़ी मध्यप्रदेश की टीम के साथ जयपुर में खेल रहे हैं। देवश्री और हर्षवर्धन की सफलता पर हरदयालसिंह ठाकुर, युएस छाबड़ा, गोपाल यादव, नीलेश सांघी, सावन यादव, इक़बाल उस्मानी आदि ने बधाई दी।

Back to top button