January 23, 2025

जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवान पर लाल चौक के पास ग्रेनेड से हमला

crpf_jawan_

जम्मू-कश्मीर,02 फरवरी (इ खबर टुडे)।जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवान पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। यह घटना श्रीनगर के लाल चौक पर प्रताप पार्क में हुई है। घटना के पीछे किसका हाथ है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। इस हमले में दो आम नागरिक और दो सुरक्षा बल घायल हो गए हैं।

सीआरपीएफ के आईजी आरएस साही ने कहा कि रविवार को व्यस्त बाजार में ग्रेनेड फेकने की घटना हुई है। सीआरपीेफ के दो जवानों को हल्की चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड फेकने के पीछे लोगों के बीच डर फैलाने की मंशा है। ये नहीं चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य बनी रहे।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया था। बारामूला से 19 साल के शाजिद फारुख डार को गिरफ्तार किया था।

You may have missed