November 23, 2024

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों में मुठभेड़, चार आतंकी हुए ढेर

जम्मू,15 मार्च (इ खबर टुडे )। सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले में चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को दो से तीन आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी।

इसके बाद सीआरपीएफ, पुलिस के साथ स्थानीय सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। सभी आतंकी जमीन के नीचे एक ठिकाना बनाकर छिपे हुए थे।

आतंकियों के गोली-बारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डायलगाम इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। हालांकि, अभी उनकी पहचान उजागर नहीं की गई है।

मारे गए आतंकियों में लश्कर के तीन और हिज्बुल मुजाहिदीन का अनंतनाग का कमांडर तारिक अहमद शामिल है। अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गांव के सभी प्रवेश द्वारों को बंद कर दिया गया है और सुरक्षाबल घर-घर जाकर तलाशी अभियान चला रहे हैं।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले के क्रालगुंड गांव से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे। विशेष अभियान समूह तीन मैग्जीन के साथ एक पिस्टल अंडर बैरल ग्रेनेडलॉन्चर (यूजीबीएल) के साथ एक एके 47 राइफल और दो मैग्जीन बरामद की थी।

You may have missed