December 29, 2024

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले बड़े आतंकी हमले की साजिश को किया नाकाम

encounter

नई दिल्ली,16 जनवरी (इ खबर टुडे)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गणतंत्र दिवस से ठीक पहले एक बड़ी आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. श्रीनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गिरफ्तार आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.गिरफ्तार आतंकियों की पहचान इजाज अहमद शेख, उमर हामिद शेख, इम्तियाज अहमद चिकला, साहिन फारूक गोजरी और अहमद मीर के रूप में की गई है. सभी आतंकी हजरतबल के रहने वाले हैं. जम्मू-पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमें आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ डिटोनिएटर, गेलाटिन स्टिक, एसिड की बोतल मिली हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डीएसपी दविंदर सिंह के साथ-साथ हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. दोनों आतंकी डीएसपी दविंदर सिंह की मदद से दिल्ली जाने की फिराक में थे. गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला था कि ये गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds