June 29, 2024

जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों ने ढेर किया लश्कर का खूंखार आतंकी अबू मूसा

श्रीनगर19 जनवरी(इ खबरटुडे)। जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी का नाम अबू मूसा है और वो लश्कर का कमांडर बताया जा रहा है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।सुरक्षा बलों ने सोमवार को ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर किया था।आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम शहर के पास अवूरा को घेर लिया था। आतंकवादियों को जैसे ही सर्च ऑपरेशन की भनक लगी, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। रात भर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को मार गिराया।

सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के पास बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं। 26 नवंबर को भी बांदीपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

You may have missed