May 18, 2024

जनसुनवाई में 146 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए

रतलाम,05 जून(इ खबरटुडे)।जिला स्तरीय जनसुनवाई आज कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई। जनसुनवाई में आए 146 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए गए। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा अपर कल्ोक्टर डा. कैलाश बुन्देला ने जनसुनवाई की।

जनसुनवाई में आए आवेदक मोहनलाल ने आवेदन दिया कि वह बालिका छात्रावास में कार्यरत है, परन्तु उसे बहुत कम मानदेय दिया जाता है। उसका मानदेय बढ़वाया जाए। आवेदन पर सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को निराकरण के निर्देश जारी किए गए। ग्राम बोदिना तहसील रतलाम के सरपंच द्वारा आवेदन दिया गया कि बोदिना में मीठे पानी की उपलब्धता नहीं है। यहां से चार कि.मी. दूर दौलतपुरा में मीठा पानी पर्याप्त रुप से है। बोदिना तक पाईप लाईन भी डली हुई है परन्तु बिजली कनेक्शन नहीं होने से पानी नहीं ले पा रहे हैं। आवेदन पर विद्युत वितरण कम्पनी तथा लोक स्वास्थ्य यांंत्रिकी विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

रतलाम के विरियाखेड़ी निवासी सुल्तानसिंह ने आवेदन दिया कि उसको अब तक आवासीय भूमि का पट्टा नहीं मिला है। आवेदन पर एसडीएम रतलाम को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds