mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

जनसुनवाई में ट्राईसाईकिल के लिए आवेदन देने आये दिव्यांग को मिली तत्काल ट्राईसाईकिल

रतलाम,24 सितंबर (इ खबर टुडे )। जनसुनवाई में आने वाले दिव्यांग आवेदकों को जिला सामाजिक न्याय विभाग द्वारा नियमित रूप से ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई जा रही है। मंगलवार 24 सितंबर को भी दिव्यांग शांतिलाल को ट्राईसाईकिल मिली।

जनसुनवाई में रावटी तहसील के ग्राम सेमलखेड़ी के रहने वाले दिव्यांग शांतिलाल पिता कालूजी ने अपनी दिव्यांगता के दृष्टिगत ट्राईसाईकिल लेने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान को आवेदन दिया। उपसंचालक सामाजिक न्याय एस.एस. चौहान भी जनसुनवाई में उपस्थित थे।

कलेक्टर ने तत्काल उपसंचालक को निर्देशित किया कि दिव्यांग के लिए ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई जाए। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा तत्काल जनसुनवाई में ही ट्राईसाईकिल वितरण की व्यवस्था की गई। कलेक्टर श्रीमती चौहान के हाथों आवेदक शांतिलाल को ट्राईसाईकिल मिली।

Related Articles

Back to top button