जनगणना 2021 के प्रथम चरण का प्रशिक्षण 17 से 20 फरवरी तक
रतलाम 14 फरवरी ( इ खबर टुडे )। जनगणना 2021 के प्रथम चरण का चार दिवसीय प्रशिक्षण सत्र 17 से 20 फरवरी तक पुराने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रातः 10.30 बजे से रखा गया है। संयुक्त कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र मे 17 से 18 फरवरी तक जिला जनगणना अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय जनगणना अधिकारी रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, जावरा, आलोट तथा सैलाना, जिला योजना अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला जनगणना अधिकारी रतलाम, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं अतिरिक्त जनगणना अधिकारी रतलाम, नायब तहसीलदार एवं अतिरिक्त चार्ज जनगणना अधिकारी तलाम, टप्पा नामली, मूंदडी, बिलपांक, जावरा, बडावदा, पिपलौदा, कालूखेडा, आलोट, ताल, सैलाना, शिवगढ, बाजना तथा रावटी के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
19 तथा 20 फरवरी को जनगणना अधिकारी नगर पालिक निगम रतलाम, तहसीलदार एवं चार्ज जनगणना अधिकारी रतलाम, जावरा, पिपलौदा, आलोट, ताल, सैलाना, बाजना, रावटी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं चार्ज जनगणना अधिकारी जावरा, पिपलौदा, बडावदा, आलोट, ताल, सैलाना, धामनोद तथा नामली के अधिकारियो को प्रशिक्षण दिया जाएगा।