January 15, 2025

छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री,वित्तीय वर्ष में नुकसान को देखते पंजीयन विभाग ने लिया फैसला 

online-exam

रतलाम, 14 मार्च(इ खबरटुडे)। वित्तीय वर्ष 2016-17 में हुए राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए पंजीयन विभाग ने होली के बाद अप्रैल तक प्रतिदिन रजिस्ट्रियां संपादित करने की तैयारी की है। इसमें रविवार के अलावा अन्य शासकीय अवकाशों पर भी कार्यालय खुला रहेगा। मार्च-अप्रैल में पक्षकारों द्वारा ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रियां कराई जाती हैं, जबकि विभाग को भी इन आखिरी दो माह में सालाना आय की पूर्ति होती है। ऐसे में विभागीय मुख्यालय से कार्यालय खोलने का फैसला लिया है।

ई-रजिस्ट्री व्यवस्था लागू होने के बाद विभाग की वार्षिक आय प्रभावित हुई है। नवंबर-दिसंबर में नोटबंदी के चलते पिछले साल की तुलना रजिस्ट्रियां कम होने से भी नुकसान हुआ है। इसकी पूर्ति के लिए भोपाल मुख्यालय से निर्देश दिए गए हैं कि अवकाश के दिनों में भी कामकाज जारी रखा जाए। विभाग के कर्मचारियों के अलावा सर्विस प्रोवाइडरों को भी इसके संबंध में सूचित किया गया है।

फरवरी में भी करीब 3 करोड़ का नुकसान
पंजीयन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि नोटबंदी के बाद दिसंबर व जनवरी में नुकसान झेलना पड़ा। वर्ष 2015-16 में 1 से 15 दिसंबर की अवधि में 807 दस्तावेजों से 2.66 करोड़ रुपए की आय हुई थी। वर्ष 2016-17 में इसी अवधि में 522 दस्तावेजों से 1.67 करोड़ रुपए की आय हुई। इसका असर फरवरी माह में भी रहा। फरवरी में करीब 3 करोड़ रुपए कम आय हुई है। वित्तीय वर्ष खत्म होने में मात्र डेढ़ माह बचा है इसलिए राजस्व घाटे को पूरा करने की मशक्कत तेज हो गई है।

गाइडलाइन पर कल अंतिम मुहर
पंजीयन विभाग द्वारा नई गाइडलाइन में 5 से 10 फीसदी का इजाफा करने का फैसला लिया है। कुछ कम मूल्य की कॉलोनियों की दर पास की ही ऊंचे मूल्य की कॉलोनियों के समान कर युक्तियुक्तकरण करने का प्रस्ताव भी है। 6 मार्च को नई गाइड लाइन को लेकर जिला मूल्यांकन समिति की हुई बैठक में सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव रखे गए। इसके बाद 14 मार्च तक दावे-आपत्ति के लिए बुलाए गए हैं। अधिकारी बताते हैं कि जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में रखे गए प्रस्ताव को लेकर लगभग सभी एकमत थे। ऐसे में आम व्यक्ति की ओर से भी कोई आपत्ति आने की उम्मीद नहीं है।

लोगों की सुविधा का रखेंगे ध्यान
अप्रैल तक कार्यालय में कामकाज जारी रखने का फैसला लिया है। अवकाश के दिनों में पक्षकारों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। नई गाइडलाइन को लेकर 14 तक दावे-आपत्ति बुलाई गई थी। इसके बाद भोपाल में केंद्रीय मूल्यांकन के समक्ष प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। एक अप्रैल से नई गाइड लाइन लागू कर दी जाएगी। -प्रदीप निगम, उप पंजीयक पंजीयन विभाग रतलाम

You may have missed