छात्रावास की दूसरी मंजिल से शराब के नशे में गिरा छात्र, मौत
उज्जैन,20 दिसंबर (इ खबर टुडे)।शासकीय जवाहर छात्रावास की दुसरी मंजिल पर बैठकर दोस्तों के साथ शराबखोरी कर रहा छात्र वहां से नशे की हालत में नीचे गिरा जिससे उसकी मौत हो गई ।माधवनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।पुलिस ने मौके से शराब की बॉटल और नमकीन जब्त कर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।घटना तरणताल के पास हुई यहीं पर यह छात्रावास है।छात्रावास में रहने वाला रविन्द्र परमार उर्फ रवि पिता विक्रम (21 वर्ष) निवासी ब्रह्मण बड़ोदा तहसील बडऩगर बीकॉम फायनल का छात्र था। उसे परीक्षा में एटीकेटी आई थी। गुरुवार देर शाम को अपने दोस्त अनिल नायक निवासी कलेसर और गुलाम निवासी केडी पैलेस के साथ जवाहर छात्रावास में रहने वाले चचेरे भाई घनश्याम से मिलने पहुंचा। यहां घनश्याम तो नहीं मिला तो तीनों दोस्तों ने पार्टी का मन बनाया।
बीयर की बाटलें व नमकीन खरीदकर छात्रावास की दूसरी मंजिल की छत पर सभी पहुंचे और यहां पार्टी शुरू हो गई। रवि के दोस्त अनिल नायक ने बताया कि रात करीब 9 बजे तक तीनों ने छत पर बैठकर शराब पी और उसके बाद नीचे आने के लिये चल दिये। उसी दौरान रवि का संतुलन बिगड़ा और वह दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरा। उसे तुरंत बाइक से जिला चिकित्सालय लेकर गये जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
रवि को बी.कॉम फायनल में एटीकेटी आई थी और वह एम.कॉम की तैयारी कर रहा था। उसके दोस्त अनिल और गुलाम भी माधव कॉलेज में बी.कॉम फायनल के छात्र हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह परिवार में इकलौता पुत्र था। उसके पिता बडऩगर सोसायटी में काम करते हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से बीयर की खाली बॉटल, नमकीन के पाउच मिले हैं।
छात्रावास वार्डन जी.एल. खगोड़े के अनुसार चौकीदार का पद रिक्त होने और बाहर चौपाटी होने के कारण कोई भी केम्पस में आ जाता है।छात्रावास में कुल 22 कमरे हैं जिनमें से 12 कमरों में ही छात्र रहते हैं। रवि छात्रावास में नहीं रहता था। अपने रिश्ते के भाई से मिलने आया था।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।उसके साथियों से पूछताछ करेंगे।