December 24, 2024

छात्रावासों में अनियमितताओं के लिये अधीक्षक सीधे जिम्मेदार रहेगे

DSC_0499
रतलाम 26 फरवरी(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने छात्रावास अधीक्षकों को सचेत किया हैं कि छात्रावासों में अनियमितता करने वाले अधीक्षक शीघ्र ही कार्य मुक्त होगे। उन्होने कहा हैं कि शासन के द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं से छात्रावासी बच्चों को वंचित रखने का कार्य करने वाले अधीक्षकाें को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

DSC_0451कलेक्टर ने विगत दिवस रावटी के आदिवासी कन्या आश्रम शाला एवं सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत बालिका छात्रावास का भ्रमण कर वहां न केवल मौजूद छात्राओं से चर्चा की बल्कि उनकी आवासीय व्यवस्थाओं अंतर्गत उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने छात्रावासों में पेय जल व्यवस्था, शौचालय व खाद्यान्न भण्डार स्थल के साथ ही भोजन निर्माण स्थल का भी जायजा लिया।

 
 छात्रावास में विगत दो साल से टेलीविजन नहीं चल रहा DSC_0483
कलेक्टर को भ्रमण के दौरान छात्राओं के द्वारा बताया गया कि उनके छात्रावास में विगत दो साल से टेलीविजन नहीं चल रहा हैं, तीन साल से कोई समाचार पत्र उन्हें पढ़ने के लिये नहीं मिल रहा हैं, छात्रावास के शौचालयों में विद्युत व्यवस्था नहीं हैं यहां तक की दरवाजे भी नहीं है।
DSC_0478अधीक्षक के विरूध्द कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश
बी.चन्द्रशेखर ने अपने अवलोकन में पाया कि छात्रावास के प्रत्येक कमरे में मात्र एक -एक ही सी.एफ.एल. लगी हुई हैं जबकि एक कमरे में पच्चीस से पैतीस तक बालिकाएॅ रह रही है। कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षिका प्रेमलता डोडियार से जानना चाहा कि वह ऐसे माहौल में अपनी बेटी को पढ़ना चाहेगी। कलेक्टर ने छात्रावास में बच्चों के लिये किये गये इंतजामों से अत्याधिक दुखी एवं असंतुष्ट नजर आये। उन्होने सहायक आयुक्त को अधीक्षक के विरूध्द कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये है।
दो रोटी और एक चम्मच चावल में पेट भर सकता हैं क्याDSC_0474
कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षिका प्रेमलता डोडियार से जानना चाहा कि क्या दो रोटी और एक चम्मच चावल में उनका पेट भर सकता है। छात्राओं के द्वारा कलेक्टर को बताया गया कि उन्हें मात्र दो रोटी और एक चम्मच चावल भोजन में दिया जाता है। जब चावल नहीं दिया जाता हैं तो तीन रोटिया दी जाती हैं। छात्राओं ने यह भी बताया कि छात्रावास में नाश्ते में कभी-कभी दो रूपये का पारलेजी बिस्किट पैकेट दिया जाता है। कलेक्टर ने कहा हैं कि जिले के सभी छात्रावासों का निरीक्षण कर ऐसे अधीक्षकोें के विरूध्द कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

 

 

अतिक्रमण हटाने के निर्देश

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सIMG-20160226-WA0012र्व शिक्षा अभियान अंतर्गत रावटी में संचालित किये जा रहे बालिका छात्रावास के आसपास किये गये। अतिक्रमण को हटाने के निर्देश मौके पर एसडीएम सैलाना को दिये। कलेक्टर ने कहा कि शुक्रवार सुबह अतिक्रमण हटाने संबंधी कार्यवाही नहीं की जाने पर सरपंच, सचिव, पटवारी, राजस्व निरीक्षक सहित आला अधिकारियों सहित कार्यवाही की जायेगी। एसडीएम सैलाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार रावटी में जेसीबी मशीन के द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds