November 22, 2024

लूटे गए मोबाइल की वजह से ही पकड़ाया महिला से लूट करने वाला आरोपी(Watch live video)

रतलाम,20 जून (इ खबर टुडे )। पंद्रह दिन पहले रतलाम रेलवे स्टेशन के समीप ही स्थित डाट की पुलिया की पटरियों पर महिला के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले आरोपी को राजकीय रेलवे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया । जीआरपी के एएसपी राकेश खाखा ने मामले ने रतलाम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मामले की जानकारी दी। महिला से छीना गया मोबाइल ही आरोपी की गिरफ्तारी का कारण बना।

श्री खाखा ने बताया कि 5 जून 19 को डाट की पुलिया के समीप रेलवे पटरियों पर आरोपी दीपक पिता राधेश्याम भगोरा 30 साल निवासी सज्जन मोहल्ल ग्राम आम्बा तहसील पिपलौदा ने लूटपाट की थी। महिला के साथ हुए गंभीर अपराध पर एसपी रेल इंदौर कृष्णावेणी देशावतु ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम में थाना प्रभारी रतलाम अभिषेक गौतम और सायबर सेल इंदौर के अजय मिश्रा ने तत्काल चोरी हुए मोबाइल को ढूढना शुरु किया। टीम में जंटर बाबू, मांगूसिंह, सवेसिंह, आदित्य शर्मा, धीरज, माधौसिंह, धमेंद्र तिगुनायक, नरेंद्र वर्मा, आनंद वर्मा, बद्रीलाल, राहुल यादव, आशीष आदि शामिल थे। टीम आरोपी तक पहुंची और गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास चुराया गया महिला का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। यहां उसे बापर्दा रखा गया जिसके बाद कोर्ट में पेश किया गया। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है।
ये थी घटना…
5 जून को नागदा से आई महिला पैदल पटरी किनारे डाट की पुलिया के पास से होते हुए काटजू नगर जाने के लिए आ रही थी। पटरियों के पास ही आरोपी ने उससे बैग छीनने की कोशिश की जिसपर महिला ने शोर मचाया, लेकिन आसपास किसी के न होने से महिला की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। महिला ने हिम्मत नहीं हारी और उसने पर्स नहीं छोड़ा। आरोपी ने महिला के साथ मारपीट भी की और महिला ने भी पलट कर उसे जवाब भी दिया बैग का स्ट्रैप टूटने से आरोपी को भी गिरने पर चोट आई। पंरतु आरोपी ने महिला के सिर पर पत्थर मार दिया जिससे उसी ज्यादा चोट आई और वह लगभग अचेत हो गई। इसी बीच आरोपी पर्स, मोबाइल ेलेकर भाग निकला। इसके बाद वहां से गुजर रहे एक मालगाड़ी ट्रेन के चालक की नजर अचेत पड़ी महिला पर गई थी और उसने लोगों की मदद से ट्रेन रोककर महिला को अस्पताल पहुंचाया था।

You may have missed