mainखबरे जिलों सेमध्य प्रदेशरतलाम

निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर ग्राम हतनारा में लगाया गया।

रतलाम,20 जून (इ खबर टुडे)।जिला आयुष अधिकारी रतलाम के आदेश अनुसार् आज गुरुवार को शासकीय आयुष औषधालय हतनारा द्वारा ग्राम हतनारा मे शासकीय आयुष औषधालय पर नि:शुक्ल आयुर्वेद रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 89 रोगीयो का निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरित की गई।शिविर में डॉ सुरेश ठाकुर ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर मे 89 रोगियों का परीक्षण कर उन्हें जोडो का दर्द, संधिवात, उच्च रक्तचाप , पथरी रक्ताल्पता ,बवासिर, स्त्री रोग , सर्दी खांसी, सहित स्वाईन फ्लु चिकनगुनिया मलेरिया रोग से बचाव एव रोकथाम कि ग्रामिणो को विस्तार से जानकारी एवं समजाईश दी गई औषधि वितरण अनिल मेहता, एवं शंकरलाल मुनिया द्वारा किया गया।

ग्राम के मांगीलाल नागर, पप्पु सिंह पंवार,तूफान सिंह, पिंटू पंवार, संजय सिंह ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामकन्या शर्मा, सहायिका ललिता शर्मा,पी.टी.एस.बिना बाई आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button