November 16, 2024

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से 550 मोदी कीट वितरित

अब तक 2200 से अधिक परिवारों तक पहुंची

रतलाम,06 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिला प्रशासन द्वारा गठित समिति ने चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के सहयोग से शहर में सोमवार को 550 मोदी कीट का वितरण किया। इन्हें मिलाकर अब तक 2200 से अधिक कीटों का वितरण हो चुका है।

विधायक एवं फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार महिला बाल विकास विभाग के सर्वे में चयनित परिवारों को मोदी कीट में 10 दिन के लिए भोजन सामग्री दी गई है। ये कीट फाउंडेशन द्वारा संस्थापित अहिंसा ग्राम में निवासरत परिवार निशुल्क तैयार कर रहे है। कोरोना के खिलाफ जंग में लाॅक डाउन के चलते गरीब, निर्धन और जरूरतमंद परिवार इससे लाभान्वित हो रहे है।

सोमवार को ईश्वर नगर, दीनदयाल नगर, राम रहीम नगर,विनोबा नगर,जवाहर नगर, बिरिया खेड़ी, स्टेशन रोड,मनोहर गली, तेजा नगर, मुक्तिधाम रोड, करमदी रोड़ आदि क्षेत्रों में वितरित की गई।इस दौरान प्रशासन की भोजन सामग्री वितरण समिति के सदस्य,खादय निरीक्षक, पटवारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका आदि मौजूद थे।

You may have missed