January 22, 2025

चीफ जस्टिस का अहम फैसला, अयोध्या केस में कल पूरी हो जाएगी सुनवाई

kot

नई दिल्ली,15 अक्टूबर (इ खबर टुडे )। सुप्रीम कोर्ट में चल रही देश के सबसे पुराने मुद्दे पर सुनवाई अब 17 अक्टूबर की बजाय 16 अक्टूबर को ही पूरी हो जाएगी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने यह फैसला लिया है।

पीठ की अध्यक्षता कर रहे चीफ जस्टिस ने बुधवार को हिंदू पक्ष की सुनवाई के दौरान कहा कि मामले में सुनवाई का आज 39वां दिन है और कल 40वां जो कि सुनवाई के लिए अंतिम दिन होगा। चीफ जस्टिस के इस ऐलान के बाद अछानक से हलचल बढ़ गई है। पहले सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की सुनवाई 17 अक्टूबर तक पूरी करने के निर्देश दिए थे ताकि फैसला लिखने के लिए वक्त मिल सके।

अयोध्या में बढ़ाई सुरक्षा
राम जन्मभूमि मामले में सुनवाई पूरी होने को है और इसे देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां धारा 144 लागू करने के साथ ही सुरक्षा भी बढ़ाई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले अयोध्या व आसपास के जिलों की सीमाओं पर पहरा कड़ा कर दिया जाएगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती दीपोत्सव के दृष्टिगत की जा रही है।

You may have missed