चीनी सामान के विरोध में इलेक्ट्रानिक दुकानों में तोड़फोड़
इंदौर,20 जुलाई (इ खबर टुडे )।चीनी सीमा विवाद के बाद देशभर में चीनी सामान के विरोध का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर के सपना संगीता रोड स्थित इलेक्ट्रानिक दुकानों में कुछ संगठनों के लोगों ने चीनी मोबाइल कंपनियों के बोर्ड तोड़ दिए।
चीन निर्मित किसी भी सामान के विज्ञापन बोर्ड दुकान में दिखा तो उन्हें आग लगा दी जाएगी
हिंदू संगठन के राजेश शिरोडकर का कहना है कि चीन ने सीमा पर जंग की स्थिति पैदा कर दी है। भारतीय जवानों को निशाना बनाने के साथ जमीन पर कब्जा करने की तैयारी की कोशिश की जा रही है। उनका कहना है कि हमने सात दिन पहले ही चीनी उत्पादों के प्रचार-प्रसार का विरोध करने की चेतावनी दी थी। संगठनों के लोगों का कहना है कि अगने सात दिन में चीन निर्मित किसी भी सामान के विज्ञापन बोर्ड दुकान में दिखा तो उन्हें आग लगा दी जाएगी।