चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
रतलाम 25 नवम्बर (इ खबरटुडे)। अपर कलेक्टर डाॅ.कैलाष बुन्देला जिला रतलाम ने रतलाम निवासी जानकीलाल पिता अमृतलाल एवं ग्राम ईटावामाताजी निवासी श्रीमती टमाकुंवर राजपुत को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।
उन्होने बताया कि दिनांक 25 सितम्बर 2016 को लगभग 3.30 बजे ग्राम हसनपालिया में तेज वर्षा व हवाओं के चलने से हसनपालिया से खोखरा आने वाले मार्ग पर वृक्ष गिर जाने से उसके नीचे दबकर विष्णुबाई पति जानकीलाल सोनी निवासी रतलाम की मृत्यु कारित हुई थी जिस पर तहसीलदार, तहसील पिपलौदा के जाॅच प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी जावरा की अनुषंसा के आधार पर मृतिका के वैध वारिसान जानकीलाल पिता अमृतलाल सोनी निवासी रतलाम को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है।
इसी प्रकार दिनांक 18 सितम्बर 2016 को ग्राम ईटावामाताजी तहसील रतलाम में दोपहर 2.30 बजे लगभग आकाषीय बिजली गिरने के कारण देवीसिंह पिता गोवर्धनसिंह राजपुत निवासी ईटावामाताजी की मृत्यु कारित हुई थी जिस पर तहसीलदार रतलाम ग्रामीण के जाॅच प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी रतलाम ग्रामीण की अनुषंसा पर मृतक के वैध वारिसान श्रीमती टमाकुंवर पति स्वं.देवीसिंह राजपुत निवासी ग्राम ईटावामाताजी को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है। उन्होने यह राषि म.प्र.राज्य विभाग भोपाल के ज्ञाप क्रमांक एफ-6-6/2012/सात-3 भोपाल दिनांक 24.07.2015 में संषोधित आदेष अनुसार राजस्व पुस्तक प्रपत्र आर.बी.सी. छः (4) की कंडिका पाॅच के क्रमांक (1) के अनुसार आकाषीय बिजली गिरने एवं वृक्ष गिरने से मृत व्यक्ति के निकटम वारिस को आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।