January 25, 2025

चार कोरोना पाजिटिव मरीज और मिले,कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढकर हुई 194

corona

रतलाम,8 जुलाई (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण फैलने का सिलसिला लगातार जारी है। शहर में बुधवार को जहां चार कोरोना मरीजो स्वस्थ होकर घर पंहुचे,वहीं देर शाम को चार नए कोरोना मरीज सामने आ गए। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकडा अब 194 पर पंहुच गया है।
बुधवार को मिले चार पाजिटिव सैम्पल्स में से एक सैम्पल ग्राम धामेडी का है,जबकि अन्य तीन रतलाम शहर के है।रतलाम शहर में मिले तीन कोरोना पाजिटिव में से एक दौलतगंज,एक नाहरपुरा और एक अर्जुन नगर से है। चार नए कोरोना संक्रमितों को मिलाकर कुल आंकडा अब 194 पर जा पंहुचा है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 5650 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल लेकर जांच की जा चुकी है,जिनमें से कुल 194 पाजिटिव पाए गए है। इनमें से 155 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं जबकि अभी कुल 33 एक्टिव कोरोना मरीज मेडीकल कालेज में भर्ती हैं और इनका उपचार किया जा रहा है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार मेडीकल कालेज की लैब से 280 तथा जिला चिकित्सालय की ट्रोनेट लैब से 63 मरीजों के सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

You may have missed