December 25, 2024

चांदे के विवाद को लेकर चांदनीचौक में खूनी संघर्ष

भाजपा नेता के दो पुत्रों सहित चार घायल,2 इन्दौर रैफर

रतलाम,12 जुलाई (इ खबरटुडे)। चांदनीचौक में बिना अनुमति बनाए जा रहे मार्केट को लेकर हुए खूनी संघर्ष में रविवार दोपहर चार लोग घायल हो गए। जैन समाज से जुडे दो व्यक्तियों के विवाद में दोनो पक्षों ने भाडे पर गुण्डे बुलाए और मारपीट की गई। विवाद में भाजपा नेता मधुपटेल के दो पुत्र भी घायल हुए है,जिन्हे उपचार के लिए इन्दौर रैफर किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्केट के बिना अनुमति निर्माण को लेकर इ खबरटुडे द्वारा पूर्व में ही खबर प्रकाशित की गई थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चांदनीचौक में नानालाल पिता छोटूलाल कोठारी के परिवार के सदस्यों द्वारा मकान तोडकर मार्केट बनाया जा रहा है। इसी से लगी हुआ मकान जुहारमल पिता झमकलाल का है। मार्केट निर्माण के दौरान दोनो पक्षों में विवाद हुआ और दोनो ही पक्षों ने अपने अपने हिमायती बुलवा लिए। इन्ही लोगों ने मारपीट के दौरान भवन निर्माण की सामग्री इंट पत्थर आदि का जमकर उपयोग किया। इस मारपीट में भाजपा नेता मधु पटेल के पुत्र प्रदीप तथा उसका छोटा भाई रमन उर्फ गब्बू पटेल घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के अनिल पिता रामचन्द्र गवली व कालू पिता अशोक गवली नि.गवली मोहल्ला भी घायल हो गए। चारों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां भी भीड के चलते विवाद की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके स्थिति को नियंत्रित किया।
माणकचौक थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि चांदे को लेकर पूर्व में विवाद नहीं हुआ था अगर पूर्व में विवाद होता दोनों पक्षों को समझा दिया जाता। पहली बार विवाद होने पर दोनों पक्ष के लोगों ने अपने लोगों को बुलवा लिया। मामले की जांच की जा रही हैं। पुलिस ने दोनो पक्षों के विरुध्द भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्ना धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds