January 25, 2025

चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती पर हिन्दू जागरण मंच का वर्चुअल पुण्यस्मरण आयोजन,कमलेश सिंह जी और सुमित्रा ताई समेत कई हस्तियां शामिल होंगी

Chandra Shekhar Azad

रतलाम,22 जुलाई(इ खबरटुडे)। अमर शहीद क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती 23 जुलाई के मौके पर हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रान्त द्वारा वर्चुअल पुण्य स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हिन्दू जागरण मंच के इस वर्चुअल आयोजन में हिन्दू जागरण मंच के अखिल भारतीय सहसंयोजक कमलेश सिंह जी,पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन समेत देश की अनेक हस्तियां शामिल होंगी। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण,सोशल मीडीया के यू ट्यूब,फेसबुक,ट्विटर,इन्स्टाग्राम इत्यादि अनेक प्लेटफार्म पर किया जाएगा।
हिन्दू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष राजेश कटारिया ने बताया कि कोरोना काल के चलते अमर शहीद क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद की जयन्ती को हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रान्त द्वारा वर्चुअल रुप से मनाने का निर्णय लिया गया है। मंच द्वारा चन्द्रशेखर आजाद के पुण्यस्मरण के लिए स्मृत्यांजलि वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 23 जुलाई गुरुवार की शाम पांच बजे यू ट्यूब,फेसबुक,ट्विटर और इन्स्टाग्राम इत्यादि सोशल प्लेटफार्म पर किया जाएगा। इस वर्चुअल कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक कमलेश सिंह जी नई दिल्ली से शामिल होंगे वहीं. इन्दौर से पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा ताई महाजन,विधायक एवं म.प्र.ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश मेन्दोला,इन्दौर सांसद शंकर ललवानी,झाबुआ से सांसद गुमानसिंह डामोर एवं रा स्व संघ के मालवा प्रान्त के कार्यवाह शंभू गिरी जी शामिल होंगे।
हिन्दू जागण मंच के जिला अध्यक्ष राजेश कटारिया ने बताया कि उक्त स्मृत्यांजलि कार्यक्रम की विभिन्न सोशल प्लेटफार्म्स की लिंक बडे पैमाने पर कार्यकर्ताओं व आम लोगों में शेयर की गई है जिससे कि अधिकाधिक लोग इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की स्मृतियों को ताजा कर सके।
इस कार्यक्रम की विभिन्न सोशल प्लेटफार्म पर लिंक इस प्रकार है-
•Facebook हेतु लिंक-
https://www.facebook.com/hjmmp111/

•YouTube हेतु लिंक-
https://www.youtube.com/channel/UCs7G25wa-d3eAxeBuD09NOA

•Instagram हेतु लिंक-
https://www.instagram.com/p/CCtVsrdDhrI/?igshid=1g7lu4dk7kkhu

श्री कटारिया ने जनसामान्य से आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक की संख्या में उक्त लिंक से जुडकर इस विशीष्ट आयोजन में सहभागिता करें।

You may have missed