ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

घोड़ाडोंगरी उपचुनाव भाजपा के मंगल सिंह 13 हजार से ज्यादा वोटो से विजयी

बैतूल,02 जून (इ खबरटुडे) ।घोड़ाडोंगरी उपचुनाव में भाजपा के मंगल सिंह ने 13 हजार 344 वोटों से कांग्रेस के प्रताप सिंह को हरा दिया। मतगणना के शुरुआती दो चरणों के बाद भाजपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाते गए और जीत हासिल की।

घोड़ाडोंगरी विधायक सज्जनसिंह के निधन के बाद हुए उपचुनाव में 30 मई को हुए मतदान में 71 फीसदी वोटिंग हुई थी। गिनती का कार्य कोठीबाजार स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के विवेकानंद हाल में किया गया।जिले की सबसे बड़ी विधानसभा होने के कारण निर्वाचन आयोग से मतगणना के लिये 14 के बजाय 21 टेबलों की अनुमति मांगी गई थी। मंजूरी मिलने के बाद अब 21 टेबलों पर 17 राउंड में मतों की गिनती की गई।
71 फीसदी ने किया था मतदान
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में 71.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 73.98 प्रतिशत पुरूष और 68.97 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल हैं। क्षेत्र के कुल 2 लाख 19 हजार 239 मतदाताओं में से कुल 1 लाख 56 हजार 712 मतदाताओं ने नए विधायक को चुनने के लिये अपना वोट दिया।
घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में बीजेपी के मंगल सिंह, कांग्रेस के प्रताप सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पवन सिंह धुर्वे, बहुजन मुक्ति पार्टी के बरातीलाल उइके समेत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजेश सरियाम, किशनलाल बारस्कर और सुखलाल धुर्वे खड़े हुए थे।

Related Articles

Back to top button