घर के आँगन मे दबी लाश का मामला उजागर
मोटर साइकल के लिए भानजे ने ही की हत्या,गिरफ्तार
रतलाम,5 मार्च (ई खबर टुडे) । ओद्योगीक थाना अंतर्गत विनोबा नगर क्षैत्र में एक घर के आंगन में रेत में दबी मिली लाश के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार मोटर साइकल को लेकर मृतक के भांजे ने ही लट्ठ से वार कर उसकी हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को गिरतार कर लिया है।
शनिवार को पुलिस नियत्रंण कक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी अविनाश शर्मा और एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि गुरुवार 3 मार्च को दिनेश पिता गुलदीन भाटी 50 वर्ष की लाश उसके ही घर के आंगन में रेत में दबी हुई मिली थी। मृतक का पड़ोसी किसी कार्य से छत पर गया था, जहां बदबु आने पर जब उसने पडोस में झांककर देखा तो रेत में हाथ और पैर बाहर दिखाई दिए । पड़ोसी से तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एसपी अविनाश शर्मा, सीएसपी पी.एस.राणावत, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान मौके पर पहुंचे। घर के बाहर ताला लगा हुआ था। घटना स्थल पर मकान के बाहर लगे ताले को खोला गया। रेत से शव बाहर निकालने पर मृतक की शिनात दिनेश भाटी के रुप में हुई। शव की स्थिति देखकर घटना तीन-चार दिन पूर्व की पाई गई। शव पर चोंट के निशान भी मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु की।
मोटर साइकल को लेकर हत्या
पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया था। जांच के दौरान सामने आया कि 28 फरवरी की रात में मृतक दिनेश के साथ एक व्यक्ति देखा गया था, जिसे दिनेश द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाली एक महिला को भांजा होना बताया था। पुलिस के अनुसार जब मृतक की रिश्तेदारी में खंगाला गया तो जानकारी मिली कि भाटपचलाना में मृतक के बड़े भाई के पास दो दिन पूर्व भी मंगल नामक व्यक्ति मृतक के साथ गया था, जिसे मंगल ने अपना भांजा बताया था। पुलिस ने जब उक्त मंगल नामक व्यक्ति की तलाश की तो वह ग्राम जहांगीरपुर थाना इंगोरिया जिला उज्जैन का रहना पाया गया। मंगल के बदनावर में होने की सूचना पर पुलिस द्वारा उसे वहां दबिश देकर हिरासत में लिया गया। एसपी अविनाश शर्मा ने बताया कि पुछताछ में मंगल ने बताया कि दिनेश की मोटर साइकल उसके द्वारा व्यवसाय के लिए 25 हजार रुपए में खरीदने का सौदा किया गया था तथा दस हजार रुपए दे भी दिए थे। दिनेश ने उससे कहा था कि शेष राशी देकर रतलाम से मोटर साइकल ले जाना। 28 फरवरी को घटना वाले दिन मंगल शेष राशी दिए बिना मोटर साइकल ले जाना चाहता था, लेकिन दिनेश द्वारा पुरे रुपए दिए बिना मोटर साइकल ले जाने देने से इंकार कर दिया। इसी बात पर दोनों का विवाद हुआ। दिनेश द्वारा पुरे रुपए दिए बिना मोटर साइकल देने से इंकार करने पर आरोपी ने लट्ठ से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को रेत में छिपा दिया। बाद में आरोपी मोटर साइकल लेकर गांव चला गया। आरोपी ने मोटर साइकल की नबर प्लेट निकालकर घटनास्थल से थोड़ी दूर पर फेंक दी ताकि मोटर साइकल की पहचान न हो सकें। पुलिस ने मोटर साइकल को भी बरामद कर लिया है।