December 5, 2024

ग्रामसभा कर ग्राम विकास की योजनाएॅ तैयार करें – कलेक्टर

dm workshop

विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2016-17 हेतु कार्यशाला आयोजित

रतलाम 5 अगस्त (इ खबरटुडे)। कलेक्टे्रट सभाकक्ष में आज आयोजित कार्यशाला में कलेक्टर  बी.चन्द्रशेखर ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामों के विकास के लिये ग्रामसभाओं का आयोजन कर ग्राम विकास की योजनाओं को तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उक्त निर्देश वर्ष 2015-16 के लिये विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना के लिये दिये गये। कार्यशाला में जिला स्तरीय एवं तकनीकी सहायता समूह (टी.एस.जी.) को प्रशिक्षण प्रदान करने वाले मास्टर ट्रेनर को योजना तैयार करने हेतु प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
कलेक्टर जिला रतलाम द्वारा कार्यशाला में सम्बोधित करते हुए बताया गया कि जिले में एक हजार 53 गॉव और विभिन्न नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड के विकास के लिये विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत योजनान्तर्गत कार्य योजना तैयार की जावेगी। उन्होने बताया कि वर्तमान में आगामी वित्तिय वर्ष के लिये जिला योजना कार्यालय द्वारा तीन सौ 61 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजनानुसार तैयार की गई कार्य योजना में अधिक बजट के प्रावधान की आवश्यकता होने पर ठोस कारण प्रस्तुत किया जाने पर बजट बढ़ाये जाने संबंधी कार्यवाही भी की जावेगी। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिये आवश्यक तैयारियॉ पुख्ता रूप से की जा रही है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दर सिंह एवं जिला योजना अधिकारी बालकृष्ण पाटीदार द्वारा विकेन्द्रीकृत जिला योजना की कार्य प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत रूप से सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीयों को अवगत् कराया गया। जिला स्तरीय नियोजन दल दो भागों में कार्य करेगा। ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने के लिये नियोजन दल का नेतृत्व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी करेगे एवं नगरीय निकाय में काम करने वाले दल का नेतृत्व परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण करेगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरजिन्दर सिंह द्वारा समस्त जिला अधिकारियों एवं विशेष रूप से सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को यह निर्देशित किया गया की विकेन्द्रीकृत योजना शासन की महत्वपूण्र् ा योजना है। अत: उक्त कार्य को पूर्ण गम्भीरता के साथ वास्तविक धरातल पर सम्पन्न किया जाना सूनिश्चित् करें। उक्त कार्य का निरिक्षण जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला योजना अधिकारी सहित समस्त जिलाधिकारियों द्वारा उक्त अवधि में किया जावेंगा।

 खण्ड स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण 6 अगस्त को

कार्यशाला में बताया गया कि जनप्रतिनिधियों एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों के लिए विकेन्द्र्रीकृत एवं एकीकृत योजना तैयार किये जाने हेतु उन्मूखीकरण सत्र एवं टी.एस.जी. दल का प्रशिक्षण  6 अगस्त को सभी जनपद मुख्यालयों एवं नगरीय निकायों में आयोजित किया जावेंगा।

सात अगस्त से 14 अगस्त तक अगले वर्ष की योजनाएॅ तैयार होगी

जिले में विभिन्न नगरीय निकाय एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण प्रदाय किये जाने के उपरांत आगामी 7 अगस्त से 14 अगस्त के मध्य टी.एस.जी. दल निर्धारित तिथि अनुसार ग्रामों में एवं नगरीय निकायों के वार्डो में भ्रमण्ा करेगें। भ्रमण उपरांत वहा के लाोगें की आवश्यकताओं एवं ग्राम विकास की सम्भावनाओं को तलाशते हुए आवश्यकता अनुसार योजनाओं का निर्माण करेगें। इसके उपरांत जनपद स्तर पर प्रेषित किया जावेगा। बाद में सभी को समेकित कर जिला योजना समिति द्वारा जिले की वार्षिक बैठक में सम्मिलित कराया जावेगा।
कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मैड़ा, रतलाम नगर निगम महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, जावरा विधायक राजेन्द्र पाण्डे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  डी.पी.धाकड़, जिला योजना समिति के अन्य सदस्यगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रशांत चौबे, सहायक कलेक्टर सुश्री तनवी हुड्डा एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed