गौरक्षा विभाग के प्रदेश प्रभारी मंदसौर आए
भगवान पशुपतिनाथ का किया अभिषेक, सीतामऊ में ली बैठक
मंदसौर 14 दिसंबर (इ खबरटुडे)। । विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री व गौरक्षा विभाग मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी उमेश पोरवाल शनिवार को मंदसौर आए । श्री पोरवाल पहली बार मंदसौर आए थे। उन्होंने शुक्रवार सुबह भगवान पशुपतिनाथ महादेव की पूजा-अर्चना कर अभिषेक किया। श्री पोरवाल ने भगवान से देश, प्रदेश में खुशहाली की कामना की । विश्व विख्यात अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा के दर्शन मात्र से ही श्री पोरवाल अभिभूत हो गए ।
गौरक्षा विभाग के प्रदेश प्रभारी श्री पोरवाल पशुपतिनाथ महादेव के दर्शन कर सीतामऊ पहुंचे । उन्होंने सीतामऊ में गौरक्षा विभाग की जिला बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि झार्डा व धुंधड़का से जो गौवंश का अवैध परिवहन हो रहा है, इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए । इस संबंध में जनवरी माह में मंदसौर आएंगे और एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलेगा। पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर झार्डा और धुंधड़का में गौवंध के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की मांग की जाएगी । इस अवसर पर गौरक्षा विभाग मालवा के प्रांत मंत्री रामप्रसाद आर्य, प्रांत प्रमुख सोहन विश्वकर्मा, विहिप जिलाध्यक्ष प्रकाश पालीवाल, जिला मंत्री श्रवण सोनी, जिला सह मंत्री भगवानदास ज्ञानानी, जिला बजरंग दल सह संयोजक सुरेश बैरागी उपस्थित थे । यह जानकारी विहिप के जिला सह मंत्री भगवानदास ज्ञानानी ने दी ।